Tuesday, 16 May 2017

Bahubali 2 (बाहुबली 2) 2017

बाहुबली 2 28 अप्रैल 2017 को पुरे भारत और विदेश में 9000 थियेटरों में एक साथ रिलीज हुई. मूल रूप से ये फिल्म तेलगु भाषा में बनी थी. किन्तु तमिल, कन्नड़, मलयालम , हिंदी भाषा में इसे डब किया गया.
बाहुबली 2 वर्ष 2017 की सबसे अधिक सुपरहिट फिल्म साबित हुई. इस फिल्म ने लगभग 1500 करोड़ रूपये कमाए जो भारतीय सिनेमा जगत की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है.
इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाया है - प्रभास (अमरेन्द्र बाहुबली/ महेंद्र बाहुबली, राणा डग्गुबती (भल्लाल्देव), अनुष्का शेट्टी (देवसेना), रम्या कृष्णन (शिवगामी), सत्यराज (कटप्पा), नासर (बिजाला देव),  तमन्ना भाटिया (अवंतिका) आदि .